मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात रहे अनिल दुजाना गैंग के 25-25 हजार के इनामी दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने सम्भल जनपद में मिनी बैंक से ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सम्भल जनपद से दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित चल रहा था। पुलिस ने पकडे गए इनामी बदमाशों से एक बाइक व अवैध तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात बुढ़ाना थाना प्रभारी आंनद देव मिश्र पुलिस टीम के साथ विज्ञाना व सठेडी नहर पुलिया के पास चैकिंग कर रही थी। मेरठ करनाल हाइवे की तरफ से पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाए दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार...