अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने मंगलवार को अनिल ट्रेडर्स के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पहले सचल दल ने गोदाम में माल उतारते ट्रेक पकड़ा, जिसके बाद आनन फानन में टीम गठित कर एसआईबी की टीम भेजी गई। जहां पर आयरन स्क्रैप की फर्म अनिल ट्रेडर्स के गूलर रोड व खैर रोड पर जांच की गई। राज्यकर विभाग एसआईबी की ज्वाइंट कमिश्नर रश्मिी सिंह राजपूत के निर्देश पर एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की। एसी एसआईबी ने बताया कि अनिल ट्रेडर्स के गोदाम पर आयरन स्क्रैप का एक ट्रक अनलोड हो रहा था। जिसकी सूचना पर सचल दल की टीम पहुंची। माल कहीं और के लिए चला था और उतारा कहीं और जा रहा था। इस फर्म की लंबे समय से रेकी की जा रही थी। लगातार शिकायत आ रही थी। गड़बड़ी मिलने के बाद एसआईबी की दो ट...