रांची, सितम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। बहुचर्चित कांके थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी देवब्रत नाथ शाहदेव के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कांके थाना कांड संख्या 90/25 में दाखिल इस चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिन्हा उर्फ सूरज सिन्हा और देवब्रत के बीच पैसे के लेनदेन को मुख्य आधार बताया है। पुलिस के अनुसार, सूरज सिन्हा की पैतृक जमीन खरीदने को लेकर दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन हुआ था। इसी सिलसिले में देवब्रत ने सूरज को पैसे दिए थे। पुलिस ने चार्जशीट में सूरज सिन्हा को फरार बताया है। इस मामले में जिन आरोपियों के नाम शामिल हैं, उनमें जिशान अख्तर उर्फ जिशु उर्फ अफरीदी उर्फ सरदार, अजय रजक उर्फ गोलू उर्फ चुसी, मनीष चौरसिया, अमन सिंह और रोहित वर्मा शामिल हैं। इन 5 ...