धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद/निरसा, हिन्दुस्तान टीम झारखंड और बंगाल में कोयला चोरी, परिवहन और भंडारण से जुड़े सिंडिकेट की लगातार तीसरे दिन ईडी ने जांच की। 34 घंटे बाद रविवार को शाम साढ़े सात बजे ईडी और माइनिंग की टीम अनिल गोयल के तेतुलिया स्थित कोक प्लांट से बाहर निकली। ईडी की एक टीम ने रविवार को पुरुलिया के दुबड़ा स्थित ज्वाला कोक प्लांट की भी जांच की। साथ ही बंगाल में कोयला कारोबारी सुधीर चौटाला के भट्ठा में भी पड़ताल की गई। तेतुलिया स्थित अनिल गोयल के कोक प्लांट में कोयले की स्टॉक की जांच की गई। ईडी की टीम ने प्लांट में रखे कोयले के स्टॉक के दस्तावेज से मिलान किया। खनन विभाग की सर्वे टीम से कोयले के स्टॉक की जांच कराई गई। साथ ही कोयले की खरीद-बिक्री और ट्रांसपोर्टिंग की कागजात की भी गहन जांच की जा रही है। दूसरी तरफ ईडी के अन्य टीमें कारोब...