देवघर, मार्च 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवथर चौक पर हुए जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना मामले में पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा निवासी राहुल कुमार व गणेश तुरी शामिल है। वहीं दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मोहनपुर थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों से एक घंटे तक पूछताछ किया । इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि अनिल यादव ने मोहल्ले के एक युवक से घटना का अंजाम देने के लिए बुलाया था । जिसके एवज में एक लाख रुपए भी देने की बात कहा था । उसके बाद मुख्य आरोपी के कहने पर दोनों उसके साथ वहां गए । अनिल के द्वारा उपलब्ध कराये गए पिस्टल से गोली चलाए । इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए । दो...