प्रयागराज, अप्रैल 23 -- कायस्थ पाठशाला में एक बार फिर अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रवक्ता एवं अतिरिक्त सचिव (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह उनकी इस पद पर लगातार पांचवीं नियुक्ति है। संस्था के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अनिल श्रीवास्तव का प्रशासनिक अनुभव एवं संस्था के प्रति समर्पण सराहनीय रहा है। बीते 20 वर्षों से वे इस पद की ज़िम्मेदारी निभाते आ रहे हैं और संस्था के हितों की रक्षा में सदैव अग्रणी रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अनिल श्रीवास्तव अपने दीर्घ अनुभव से कायस्थ पाठशाला के विकास में निरंतर योगदान देते रहेंगे। इस दौरान चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह (पूर्व महापौर एवं पूर्व अध्यक्ष, कायस्थ पाठशाला), महामंत्री एसडी कौटिल्य, रवि श्रीवास्तव, अधिवक्ता कौशलेंद्र नाथ सिंह, डॉ. केके श्रीवास्तव, वीएस...