नई दिल्ली, जनवरी 26 -- प्रिटोरिया कैपिटल को रविवार, 25 जनवरी की रात SA20 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदर शतक जड़ते हुए 101 रनों की तूफानी पारी खेली, मगर सनराइजर्स की टीम ने उनकी इस मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रिटोरिया कैपिटल ने ब्रेविस के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने 4 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने 68 तो कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से सीरीज जीतते ही भारत ने की पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी! फाइनल मैच के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर...