नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- 90 के दशक में कई बॉलीवुड एक्टर ने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर्स की इस लिस्ट में वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन भी। अजय ने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपना करियर शुरू किया था। दूसरी तरफ से वही दौर था जब अनिल कपूर का करियर पीक पर था। वो तेजाब, राम लखन, मेरी जंग जैसी फिल्मों से खुद को स्थापित कर चुके थे। लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया जब नए एक्टर अजय देवगन और अनिल कपूर के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस टक्कर हुई। और इसका जो नतीजा रहा उसने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया।अनिल और अजय की टक्कर दरअसल, अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे और अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे स्टार्स की फिल्म लम्हे एक ही दिन रिलीज होनी थी। इस फिल्म को उस समय के बड़े डायरेक्टर माने जाने वाले यश चोपड़ा ने डायरेक्ट की थी। अजय देवगन और मधु उस...