रामपुर, मई 30 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यकारिणी की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रस्तोगी के आवास पर हुई। नगर अध्यक्ष छोटेलाल रस्तोगी व महामंत्री प्रवीण मित्तल की संतुती पर जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया। वेद प्रकाश आहूजा जिला उपाध्यक्ष, रवि अग्रवाल को नगर उपाध्यक्ष, प्रदीप रस्तोगी नगर मंत्री बनाए गए। जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि लाभकारी योजनाएं समय-समय पर आती रहती हैं मगर जानकारी नहीं मिल पाती है। प्रशासन से मिलकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री कपिल आर्य ने कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानें हटाई व तोड़ी जा रही है, उन व्यापारियों को किसी दूसरी जगह प्रशासन द्वारा दुकान उपलब्ध कराई जाए क्योंकि व्यापारी व उसके परिवार की रोजी-रोटी का सवाल है। युवा जिला...