नई दिल्ली, जुलाई 24 -- अनिल अंबानी पर एक बार फिर संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। खबर है कि 3,000 करोड़ रुपये के यस बैंक लोन धोखाधड़ी जांच में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने अनिल अंबानी से जुड़े 50 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस बीच, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में भूचाल आ गया है। अधिकतर शेयर में गिरावट है। रिलांयस पावर के शेयर में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, रिलायंस इंफ्रा के शेयर 5% तक टूट गए। अब कंपनी ने बयान जारी किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ईडी द्वारा हाल ही में की गई कार्रवाई से संबंधित मीडिया रिपोर्टों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहता है। उक्त कार्रवाइयों का रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार ऑपरेशन, फाइनेंस परफॉर्मेंस, शेयरधारकों, कर्मचारियों या किसी अन्य स्टेकहोल्डर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स रि...