नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार को अच्छी रौनक दिखी है। रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट तक उछल गए हैं। अनिल अंबानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 268.95 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, रिलायंस पावर के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 44 रुपये पर जा पहुंचे हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। रिलायंस इंफ्रा के पक्ष में आया फैसलाअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (APCPL) के खिलाफ 526 करोड़ रुपये ऑर्बिट्रेशन अवॉर्ड के रूप में जीते हैं। अरावली पावर की तरफ से गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट ...