नई दिल्ली, मई 30 -- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी का तूफान देखने को मिल रहा है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को 15 पर्सेंट से अधिक उछलकर 60.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम शुक्रवार को 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर इस अवधि में 39.99 रुपये से बढ़कर 60 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 81 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयर 3000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी से मिला है प्रोजेक्टअनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर की सहायक इकाई रिलायंस एनयू एनर्जीज (Reliance NU Energies...