नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Reliance Infra Share: शेयर बाजार में सुस्ती के बीच अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 6% की बढ़ोतरी हुई और भाव 263.60 रुपये तक जा पहुंचा। कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली हुई और शेयर का भाव 256.20 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, एक दिन पहले के मुकाबले 2.97% की तेजी रही। दरअसल, रिलायंस इंफ्रा के नए कारोबार में एंट्री की खबरें चल रही हैं। इन खबरों का असर शेयर पर पड़ा है। इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने मीडिया में चल रही खबरों को लेकर रिलायंस इंफ्रा से स्पष्टीकरण मांगा है।क्या है मामला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। उद...