नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी सहयोगी कंपनी, रिलायंस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (REPL), ने भूटान में एक नई संयुक्त कंपनी बनाई है। इस कंपनी का नाम है GDL, रिलायंस सोलर प्राइवेट लिमिटेड (GRSPL)। यह कंपनी 24 जुलाई, 2025 को भूटान के 'गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी' (एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र) में स्थापित हुई है। बता दें 4 साल में रिलायंस पावर के शेयर 5 रुपये से बढ़कर 70 रुपये तक गया, वहीं, अब फिर से ये 40 रुपये के आसपास है। सोमवार को यह स्टॉक 0.12 पर्सेंट की गिरावट के साथ 43.25 रुपये पर बंद हुआ। आज इस अपडेट के बाद रिलायंस पावर के शेयर फोकस में रहेंगे। पिछले एक साल में रिलायंस पावर ने करीब 32 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।साझेदारी का स्वरूप यह ज्वाइंट वेंचर भूटान सरकार की सरकारी कंपनी ग्रीन डिजि...