नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- तेजी से झूमते बाजार में अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पावर कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 42.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 17,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 2275 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी पिछले साल की कर्ज मुक्त हो गई है। पांच साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 23 लाख रुपयेअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 1.79 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 42.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 2275 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 1...