नई दिल्ली, मई 2 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया है। कंपनी ने यह बात शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताई है। एग्रीमेंट में 465MW/1860 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ 930 MW सोलर पावर की सप्लाई भी शामिल है, इससे यह एशिया का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन सोलर-BESS प्रोजेक्ट बन गया है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 41.31 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 10000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी कंपनीइस प्रोजेक्ट को 10,000 करोड़ रुपये तक के कैपिटल इनवेस्टमेंट के साथ अगले 24 महीने में डिवेलप किया जाएगा। 3.53 रुपये प्रति किलोवॉट (kWh) के फिक्स्ड टैरिफ पर पावर डिलीवर ...