नई दिल्ली, फरवरी 10 -- Anil Ambani News: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर इंफ्रा) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी ने सीएलई प्राइवेट लिमिटेड (सीपीएल) के साथ 6,503.13 करोड़ रुपये के समझौते पर विवाद सुलझा लिया है। अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 2% तक गिरकर 281.70 रुपये पर आ गए।क्या है डिटेल अगस्त 2023 में आर इंफ्रा ने मुंबई में बॉम्बे हाई कोर्ट के कंसर्न अथॉरिटी के समक्ष "एक सौ तीस अरब और दो सौ पचास मिलियन रुपये की राशि और उस पर ब्याज की वसूली" के लिए सीएलई प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पूर्व-संस्था मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की है। इस विवाद को बॉम्बे हाई कोर्ट में मध्यस्थता के जरिए सुलझाया गया। विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता अधिनियम, 2023 के प्रावधानों के अनुपालन में मध्यस्थता आवे...