नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Reliance Power: रिलायंस पावर ने बुधवार, 19 नवंबर को घोषणा की कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक नई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (BOM) बनाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य गवर्नेंस को मजबूत करना और रणनीतिक व्यावसायिक निगरानी को और प्रभावी बनाना है। रिलायंस पावर के शेयर कल गुरुवार को फोकस में रह सकते हैं। आज बुधवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 39.94 रुपये पर आ गया था।नई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में शामिल होंगे टॉप नेतृत्व कंपनी ने बताया कि BOM में कंपनी के सीईओ, प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी और वरिष्ठ बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे। रिलायंस पावर ने इसे एक 'फुर्तीले और भविष्य-तैयार संगठन' बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है। रिलायंस पावर ने कहा कि यह कदम उसकी इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि वह 'मजबूत ...