नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Reliance Power: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर की सहायक कंपनी को पावर पर्चेज एग्रीमेंट की प्रपोज टर्मिनेशन पर राहत मिली है। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर ने एक्सचेंजों को जारी अपनी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 2% तक टूट गए और 64.38 रुपये पर आ गए थे।कंपनी ने क्या कहा? रिलायंस पावर द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और बीएसई लिमिटेड, यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, "कंपनी की एक सहायक कंपनी, रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी नोटिस को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें उसके बिजली खरीद समझौते की प्रस्तावित समाप्ति पर रोक लगाने की मांग की गई थी।...