नई दिल्ली, मई 12 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) से 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 350 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोमवार को साझा की है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली यह कंपनी 13.60 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 43.91 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। सोमवार को मार्केट के बंद होने के समय पर रिलायंस पावर के शेयर 10.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.77 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें, सोलर प्रोजेक्ट के साथ एकीकृत बीईएसएस चार घंटे के लिए 175 मेगावाट घंटे की बैकअप पावर सप्लाई प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें- 650% की तेजी, अब कंपनी के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 रुपये स...