नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Reliance Group Stock: अनिल अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों के शेयर बुधवार, 10 दिसंबर को भारी दबाव में आ गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के खिलाफ दो नए केस दर्ज किए हैं, जिसके बाद शेयरों में 5% तक की गिरावट देखी गई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर Rs.228 करोड़ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शिकायत पर Rs.57.47 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों केस पहले से चल रही बड़ी जांच का हिस्सा बताए जा रहे हैं।क्या है डिटेल रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कंपनियां एफवाई23 तक अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप के अधीन थीं, इसके बाद इन्हें ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने डेट रेज़ोल्यूशन प्रक्रिया के तहत अधिग्रहित किया। बैंकों ने 2024-25 में इन लोन खातों को 'फ्रॉड...