नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 271.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस पावर के शेयर तेजी के साथ 44.49 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अनिल अंबानी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छी खबर आई है और इसी वजह से इनके शेयरों में तेजी बनी हुई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को एक दिग्गज नवरत्न कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है। NHPC से मिले ऑर्डर के डीटेल्सरिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को नवरत्न कंपनी NHPC से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। यह अवॉर्ड 390 मेगावॉट के सोलर पावर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए मिला है। प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद प्लेटफॉर्म र...