नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। लेकिन इसके बाद भी शेयर बाजार में कंपनी की शुरुआत काफी सुस्त हुई है। कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 64.08 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 64.89 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे थे। हालांकि, इसके बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक में नरमी देखने को मिली। यह भी पढ़ें- Rs.400 के नीचे आया यह चर्चित डिफेंस स्टॉक, क्या दांव लगाने का सबसे सही समय?कंपनी को हुआ 44.68 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बीते हफ्ते रिलायंस पावर ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में बताया गया था कि जून क्व...