नई दिल्ली, फरवरी 22 -- कर्ज के बोझ के तले दबी अनिल अंबानी (Reliance Big) की कंपनी रिलांयस बिग प्राइवटे लिमिटेड को जल्द ही नया मालिक मिल जाएगा। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) के मुंबई बेंच ने उद्यमी मनोज कुमार उपध्याय और उनसे जुड़ी कंपनी ACME Cleantech Solutions के अधिग्रहण के एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया है। यह अधिग्रहण इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए पूरा किया जाएगा।क्या करती थी अनिल अंबानी की यह कंपनी रिलायंस बिग के पास तमिलनाडु के विंड एनर्जी जनरेटर का मालिकाना हक था। RBPL तमिलनाडु इलेक्ट्रिकसिटी बोर्ड को पावर सप्लाई करती थी। इसके अलावा रिलायंस बिग, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से भी जुड़ा था। कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग का भी काम करती थी। यह भी पढ़ें- जोमैटो सहित ये 2 कंपनियों बनेंगी nifty50 का हिस्सा, ये कंपनियों हो रही ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.