नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनी-रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,717.09 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च तिमाही में घटकर 4,963.23 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,068.71 करोड़ रुपये था।7% से ज्यादा टूटा शेयर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर 250 रुपये के नीचे आ गया। कारोबार के अंत में 6....