नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड(Reliance Infrastructure) के शेयरों में की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई में रिलायंस पावर के शेयर 5.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 39.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर 159 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बता दें, रिलायंस इंफ्रा का 52 वीक लो लेवल 149.85 रुपये और 52 वीक हाई 425 रुपये है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 6497 करोड़ रुपये का है। रिलायंस पावर का 52 वीक हाई 76.49 रुपये और 52 वीक लो लेवल 31.30 रुपये है। जोकि दर्शाता है कि कंपनी के शेयर इस बहुत बेहतर स्थिति मे...