नई दिल्ली, जुलाई 26 -- रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। रिलयांस पावर के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 56.72 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर भी 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 342.05 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें, हालिया गिरावट के बाद भी रिलांयस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में क्रमशः 54.47% और 37.01 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- दूसरी बार हो रहा है कंपनी के शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलानईडी के रेड के बाद लुढ़के शेयर अनिल अगुवाई वाली इन कंपनियों के शेयरों का भाव ईडी के रेड के बाद देखने को मिला है...