नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 157.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 दिन में 21 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 129 रुपये से बढ़कर 157 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले पांच साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 497 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 425 रुपये है। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 127.95 रुपये है। रिलायंस पावर के शेयरों में भी तूफानी तेजीअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ...