नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को बिखर गए हैं। पावर कंपनी के शेयर BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 35.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयर 43 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों को भी सोमवार को बड़ा झटका लगा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सोमवार को ट्रेडिंग प्रतिबंधित (रीस्ट्रिक्टिड) रही। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में नहीं हुई ट्रेडिंगबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के मेन पेज पर उपलब्ध डीटेल्स के मुताबिक, IBC के मुताबिक, IRP की वजह से ट्रेडिंग प्रतिबंधित है। यानी, सोमवार को रिला...