नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 42.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 40 रुपये के नीचे 39.24 रुपये पर बंद हुए थे। फर्जी बैंक गारंटी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट या ED) ने अमर नाथ दत्ता को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी पर रिलायंस पावर की सफाई आई है। रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 40 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। रिलायंस पावर ने कहा, अमर नाथ दत्ता का कंपनी से कोई कनेक्शन नहींरिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power) ने यह स्पष्ट किया है कि अमर नाथ दत्ता किसी भी तरह से कंपनी से कनेक्टेड नहीं हैं और इसका कंपनी, इसके बिजनेस ऑपरेशंस, वित्तीय...