नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- रिलायंस समूह के मुखिया अनिल अंबानी ने ईडी के सामने वर्चुअली बयान दर्ज कराने की पेशकश की है। यह जानकारी रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने दी है। इस खबर के बीच रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े और यह 3 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 195 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान समूह की एक और कंपनी रिलायंस पावर के शेयर सुस्त नजर आए। रिलायंस पावर के शेयर लाल निशान पर थे और भाव 42 रुपये के स्तर पर था।रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने क्या कहा? रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा- अनिल अंबानी को ईडी का समन केवल उनके बयान दर्ज कराने से संबंधित है। उन्होंने ईडी के लिए उपयुक्त किसी भी तारीख और समय पर वर्चुअ...