जहानाबाद, अगस्त 9 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर प्रखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व संपन्न हुआ। मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा सुरक्षा की भाई से वचन लिया है। वहीं इस मौके पर अनिल इरफान ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की है। जिले के एरकी निवाशी इरफान मलिक उर्फ बॉबी एवं फौज़िया तारिक की पुत्री अनिला इरफान पिछले कई वर्षों से टेहटा निवासी आलोक राज एवं हंस राज को राखी बंधती आ रही है। वहीं इस वर्ष भी मुस्लिम किशोरी अनिला इरफान ने अपने दोनों भाइयों आलोक राज एवं हंस राज को राखी बांधकर अपने रक्षा सुरक्षा का वचन लिया है। साथ ही अपने छोटे भाई शैम फतह को भी अनिला ने राखी बांधी है। वहीं मुस्लिम किशोरी अपने हिंदू भाइयों को राखी बांधकर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की...