बक्सर, अगस्त 17 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत अनिलामित बालूघाटो की बंदोबस्ती होगी। जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में गंगा नदी के अनिलामित 45 बालू घाट की बंदोबस्ती के लिए डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने निर्देश दिए है। जिसके उपरांत जिला खनन कार्यालय द्वारा ई-नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई हैं। आगामी 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से जिला खनन कार्यालय में अलग-अलग कार्य विभाग के संवेदकों व इच्छुक लोगो के साथ बैठक बुलाई है। इसमें नीलामी प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी से अवगत कराया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को अनिलामित बालू घाट की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि लोगों को बालू की उपलब्धता में कमी न आए। साथ ही सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...