नई दिल्ली, जुलाई 14 -- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजनैतिक गलियारों में एक बार फिर तेज हलचल हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद ही उन्हें, उनके श्रीनगर स्थित घर में बंद कर दिया गया है। उन्होंने एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को घर में बंद किए जाने को अनिर्वाचित लोगों का अत्याचार बताया। इसके साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर अपने घर के बाहर की कुछ तस्वीरें भी साझा कि, जिसमें कई जम्मू-कश्मीर के कई पुलिसकर्मी और पुलिस वाहन देखे जा सकते हैं। एक्स पर किए गए पोस्ट में उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के दिवंगत नेता और भारत सरकार के पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को भी याद किया। उन्होंने लिखा, "दिवंगत अरुण जेटली साहब के शब्दों में - जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र अनिर्वाचितों का अत्याचार है। इसे...