रिषिकेष, नवम्बर 3 -- ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें अनिरुद्ध पैन्यूली मिस्टर फ्रेशर और नैंसी मिस फ्रेशर बनी। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी संस्थान में कंप्यूटर साइंस संकाय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संसथान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला, डीन प्रमोद कुमार उनियाल, प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक गतिविधियों के लिए जरूरी है। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों द्वारा एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य , समूह नृत्य व आंचलिक एक्ट प्रस्तुत किये गए। जिसके पश्चात अनिरुद्ध पैन्यूली को मिस्टर फ्रेशर, नैंसी को मिस फ्रेशर, आयुष गुलियाल को मिस्टर एलिगेंट एवं प...