नई दिल्ली, जून 8 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि पराशर अपने गांव में अनिरुद्ध और झनक की शादी करवा रहा है। वो दोनों की शादी को लेकर काफी खुश है। अनिरुद्ध ने भी पराशर से दोस्ती कर ली है। हालांकि, झनक की हल्दी की रस्म के दिन अनिरुद्ध को पता चलेगा कि पराशर झनक को प्यार करता है। वहीं, सब गांववालों को भी पराशर के लिए बुरा लगेगा। नशे में होगा पराशर झनक की हल्दी की रस्म के दिन पराशर बहुत नशे में होगा। वो झनक की शादी को लेकर अपने आप को बहुत उत्साहित दिखाएगा। पराशर को नशे में देखकर झनक पराशऱ को रोकने की कोशिश करेगी। अनिरुद्ध उससे कहेगा कि बाकी लोग पराशर का ध्यान रख लेंगे। अनिरुद्ध के ये बोलने के बाद भी झनक पराशर के पास जाएगी। अनिरुद्ध को होगा पराशर के प्यार का एहसास पराशर जिस तरह से झनक से बात कर रहा होगा, अनिरुद्ध को पता चल जाएगा...