कानपुर, जून 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध व वंडर्स क्लब की ओर से द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में क्रेजी रेंजर्स ने स्पार्क इंटरनेशनल को आठ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में शुभ आनंद्म एकादश ने पटेल प्रॉपर्टीज को एक विकेट से हराया। कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क इंटरनेशनल ने 35 ओवर में सात विकेट पर 190 रन बनाए। टीम की ओर से मो. साद ने 42 रन, अमृत सचान ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में आरिश अंसारी ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी क्रेजी रेंजर्स एकादश ने 24.5 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अनिरुद्ध ने नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में सार्थ...