बदायूं, अक्टूबर 27 -- शहर के भोलाधाम में एक शाम लाडली लाल के नाम संकीर्तन संध्या धूमधाम और भक्तिभव के साथ संपन्न हुई। जाने माने भजन गायक अनिरुद्ध कृष्ण उर्फ मनु भैया के मुख से सरस और भक्तिमय भजन सुनकर श्रृद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। वेद वेदांग के विद्वान अंकित शर्मा और देवांश ने संयुक्त रूप से मुख्य यजमान सुजीत गुप्ता से वेदी पूजन कराया। तत्पश्चात राधा कृष्ण के प्रसंगों पर आधारित संगीतमयी भजनों की भक्तिमयी वर्षा में भक्तगण देर रात तक आनंद लेते रहे। सभी भक्तों गिरिराज भगवान का श्रृद्धाभाव से पूजन कर आरती उतारी। संकीर्तन से पहले डॉ. एमडी शर्मा ने कहा कि मुमुक्ष का अर्थ है मोक्ष की इच्छा रखने वाला अर्थात जो सांसारिक मोहमाया से सबको मोक्ष दिलाने की इच्छा रखता है। उसे ही मुमुक्ष कहते हैं। जिसके नाम के स...