नई दिल्ली, अगस्त 8 -- प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों और मुगलों ने भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया, उससे भी बड़ा सांस्कृतिक नुकसान बॉलीवुड ने पिछले 80 वर्षों में किया है। उनके अनुसार, फिल्मों और ग्लैमर की आड़ में समाज में अश्लीलता फैलाई गई, जिसका असर आज की पीढ़ी पर साफ दिखाई देता है। अनिरुद्धाचार्य ने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में कहा, "जितना नुकसान अंग्रेजों ने इस देश को 200 साल में और मुगलों ने 500 साल में किया, उससे बराबर या उससे भी ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने सिर्फ 80 साल में पहुंचा दिया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड ने फिल्मों में बहू-बेटियों को अशोभनीय कपड़ों में दिखाकर समाज में गलत संदेश फैलाया है। उन्होंने कहा, "अब बेटियां कह रही हैं कि हम भी ऐसे कपड़े पहनें...