नई दिल्ली, जून 30 -- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने भक्तों को सवाल पूछने का मौका भी देते हैं। इन सवालों का जवाब चुटीले अंदाज में देते हैं। इससे यह सवाल-जवाब अक्सर रील के रूप में वायरल भी होते हैं। ऐसे ही एक सवाल जवाब का रील 45 साल के शख्स के लिए जान का दुश्मन बन गया। उसने अनिरुद्धाचार्य को अपने बारे में बताते हुए ऐसी गुहार लगाई कि रील वायरल हो गई। इस रील को कुशीनगर की एक 20 साल की युवती ने देखा और खौफनाक साजिश रच डाली। पहले से शादीशुदा होने के बाद भी दोस्ती करके शादी रचाई और सुहागरात पर ही पनीर में नशीली दवा पिलाकर उ हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलास करते हुए युवती और उसका साथ देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर के रहने वाले इंद्रकुमार तिवारी पिछले दिनों अनिरुद्धाचार्य की कथा में गए थे। सवाल-जवाब के क्रम में इंद्रकुमार...