खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अंचल परिसर में अनियोजन प्रमाण पत्र बनवाने व पारिवारिक सूची बनवाने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पद पर बहाली की प्रक्रिया को लेकर अनियोजन प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। इसको लेकर सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, नगर परिषद क्षेत्र के संबंधित आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए अनियोजन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भीड़ जुट रही है। हालांकि इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर आवेदकों ने मांग किया कि अब समय कम है। इसलिए अनियोजन प्रमाण पत्र आवेदन करने के साथ ही निर्गत किया जाए। जिससे उनलोगों की परेशानी दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...