अररिया, मई 27 -- जर्जर विद्युत के चलते लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त हैं ग्रामीण जर्जत तार जमीन पर गिरने से हादसे की बनी रहती है आशंको भरगामा, एक संवाादाता शंकरपुर पंचायत के गजबी गांव में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली की स्थिति लगातार बद्त्तर होती जा रही है। गांव में वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के तारों से न केवल लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि इससे जान-माल के नुकसान की आशंका भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, तारों में अक्सर स्वत: आग लग जाती है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर तारों की वजह से कई बार तार टूटकर जमीन पर गिर चुके हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण लंबे स...