लखीसराय, जुलाई 3 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि नगर परिषद और पंचायतों में कई आंगनबाड़ी केंद्रों के अनियमित रुप से चलने की शिकायत लोगों के द्वारा करने की शिकायत की जा रही है।नगर परिषद क्षेत्र के बाजार और पुरानी बाजार एवं विभिन्न पंचायतों में आंगनवाड़ी केन्द्रों के घरों या दरवाजे पर चलने, बच्चों की संख्या कम होने और ठीक से पोषाहार वितरण नहीं होने की शिकायत की जा रही है। सुपरवाइजर के द्वारा भी निरीक्षण नहीं करने की शिकायत है।कभी उनको नहीं देखा जाता है। बच्चों की संख्या कम रहने की शिकायत की जाती है।कागज पर निर्धारित बच्चों की संख्या दिखाई जाती है। इस कारण से लाभुकों को अधूरा ही फायदा मिल पाता है।एक केन्द्र पुरानी बाजार में है,उसके पास भवन है।सीडीपीओ रीना कुमारी के अनुसार ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।सभी केन्द्र नियमित रूप से चल रहे हैं।जहां भवन नह...