कटिहार, मई 31 -- कटिहार, निज संवाददाता नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर महासचिव भुवन अग्रवाल ने अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। प्रेषित पत्र में लिखा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बंद कर देने से कल कारखानों में घंटों काम ठप हो जाता है जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही कल कारखानों में काम करने वाले दैनिक मजदूरों की मजदूरी भी प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति बंद करने से पूर्व इसकी सूचना उपभोक्ताओं को देने की मांग चैंबर ने की है ताकि समय रहते उपभोक्ता वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। महासचिव ने बताया कि लोड सेडिंग के नाम पर विभाग की ओर से घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। और जब चालू की जा...