रांची, नवम्बर 11 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने और अनियमित बिजली बिल आने के विरोध में मंगलवार को, कांके स्थित सुकुरहुट्टू, कदमा बिजली सब स्टेशन के सामने बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व समाजसेवी हरिनाथ साहू ने किया। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर हटाओ, फिक्स प्राइस मीटर लगाओ और बिजली विभाग होश में आओ जैसे नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिल मनमानी तरीके से आ रहे हैं। धरना में शामिल कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी और निजी कंपनियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। समाजसेवी हरिनाथ साहू ने कहा कि जनता लूट के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। ग्रामीणों ने मांग की कि यदि स्मार्ट मीटर को तत्काल नहीं हटाया गया और बिल निर्धारण...