कटिहार, जून 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता इन दिनों लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक लोग बिजली की अनियमितता और लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई है। शनिवार को इस समस्या को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों खासकर बारसोई, बलरामपुर,प्राणपुर,आजमनगर, कदवा,डंडखोरा,अमदाबाद,फलका,मनिहारी, कदवा, कुरसेला, हसनगंज,मनसाही व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली की कटौती आम बात हो गई है। कहीं द...