पाकुड़, जुलाई 24 -- प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से काफी त्रस्त हैं। 24 घंटे में बमुश्किल 10 घंटे बिजली विद्युत उपभोक्ताओं को मिल पाती है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक घंटों लोड शेडिंग के कारण आम उपभोक्ता परेशान रहे। लोग बरसात की अंधेरी रात में घर में छाए अंधेरे में काम करने को लाचार हैं। अघोषित बिजली कटौती, फाल्ट, मेंटनेंस तथा जरुरत के अनुसार कम मेगावाट बिजली मिलने के कारण रोटेशन पर बिजली आपूर्ति किए जाने की बात कर विभागीय अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं। इसे ही वे अपना दायित्व समझकर इतिश्री कर देते हैं। जबकि विद्युत आपूर्ति में सुधार का सख्त निर्देश उपायुक्त पाकुड़ ने विभागीय अधिकारियों को विगत दिनों दिया था। उपायुक्त के सख्त निर्देश की वजह से कुछ दिन विद्युत आपूर्ति कमोबेश ठीक-ठाक रही। पर विगत कु...