गिरडीह, जून 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी में अनियमित विद्युत आपूर्ति होने को उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने रविवार को बताया कि मामले की सूचना करने के बाद भी प्रखंड के गांवों में विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रही है। उमस भरी गर्मी में लगातार विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। प्रकाश पंडित, शंकर तिवारी, अजित कुमार शर्मा, मनोज राम आदि लोगों ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा मनमानी रवैया अपनाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पिछले डेढ़ माह से बिना वजह बताए घंटों तक बिजली काटी जा रही है। कहा कि दो दिनों के अंदर प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो ऊर्जा विभाग के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि डीवीसी का लाइन ब्रेकडाउन रहने से पावर कम मिल रहा है।

हिंदी हिन्द...