सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- नानपुर। अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज दर्जनों बिजली उपभोक्ताओ ने रविवार को पुपरी रुन्नीसैदपुर स्टेट हाईवे पर धरना दिया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। धरना के कारण पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाईवे चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बीडीओ आबिद हुसैन, सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार और जेई कुमार गौरव द्वारा सुधार का आश्वाशन मिलने पर धरना समाप्त हुआ। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामधारी कुमार, अनीसुर रहमान, सऊद आलम, समिति सदस्य मो. सज्जाद, कमलेश कुशवाहा, बहेरा सरपंच सीताराम महतो ने अधिकारियों से बताया कि घंटों बिजली गायब रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...