किशनगंज, जुलाई 27 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। शनिवार को दर्जनों की संख्या में निसंदरा बिजली फिडर से जुड़े बहादुरगंज बिजली संघर्ष समिति के बैनर तले उपभोक्ताओं ने अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बहादुरगंज में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर एल आरपी चौक स्थित बिजली दफ्तर पर धरना और प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे तक बहादुरगंज-किशनगंज सड़क को जाम कर दिया। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सहायक अभियंता, अंचलाधिकारी बहादुरगंज, थानाध्यक्ष बहादुरगंज एवं बिजली विभाग के अन्य कर्मियों ने पहुंच धरना को समाप्त किया। सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द विद्युत आपूर्ति समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों के चेतावनी दिया कि यदि 10 दिनों के अंदर सुधार नहीं हुआ तो दोबारा बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। इस द...